दिल्ली एनसीआर में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से राहत
गाड़ी को आग के हवाले करना चाहते थे हमलावर
जानकारी के अनुसार तभी मौके की नजाकत को देखते हुए मेयर ने अपने समर्थकों के साथ गांव से बाहर निकलने का प्रयास किया। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमलावरों का विरोध करते हुए मेयर को बामुश्किल उनके चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद मेयर आशा लकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलावर उनकी गाड़ी को आग के हवाले करना चाहते थे। यही वजह है कि हमलावरों की मंशा भांपते हुए उन्होंने अपने ड्राइवर को तेज गति से गाड़ी चलाने को कहा, लेकिन हमलावर कई किलोमीटर तक उनका पीछा करते रहे।
बिहार: मतदान से पहले पहले सारण में भाजपा नेता को मारी गोली, विधायक के साथ मारपीट
पार्टी हाईकमान को जानकारी दी
आशा लकड़ा के अनुसार यह केवल संयोग ही था कि इस हमले में किसी तरह उनकी जान बच गई। मेयर ने घटना की पूरी जानकारी पार्टी हाईकमान को दे दी है। आशा लकड़ा ने बताया कि झामुमो कार्यकर्ता संताल परगना में कड़ी हार की संभावना से आपा खो बैठै हैं। यही कारण है कि बौखलाहट के चलते हिंसा पर उतारू हो गए हैं।