युवकों ने मेमोरी कार्ड मांगा। संचालक के अनुसार जब वे मेमोरी कार्ड निकालने लगे तो इनमें से एक युवक काउंटर खोलकर उसमें रखी नोट की गड्डी निकालने लगा। काउंटर खुलने की आवाज जैसे सुनाई दी तो संचालक उधर मुड़ा और युवकों को काउंटर से नोट निकालते देख लिया। जैसे ही संचालक चिल्लाते हुए उन्हें रोकने के लिए आगे बढ़ा तो दो युवकों ने उन्हें धक्का दे दिया।
इस छीनाझपटी में काउंटर पर रखे कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री गिर गई। इसके बाद भी संचालक ने जब एक को पकड़ लिया तो दूसरे युवक ने तेजी से मारते हुए धक्का दिया। इस पर संचालक जमीन पर गिर गए। और तीनों युवक भाग कर बाहर पहुंचे। बाहर उनका चौथा साथी गाड़ी स्टार्ट कर खड़ा था। तीनों तेजी से बैठे और धवारी चौराहे की ओर भाग निकले।
साइबर कैफे संचालक मानस त्रिपाठी ने बताया कि युवक 50 की गड्डी लूट कर भागे हैं। उनके अनुसार 5 हजार से ज्यादा की लूट हुई है। उन्होंने बताया कि युवकों ने 10 की गड्डी को नहीं छुआ। संचालक त्रिपाठी ने बताया कि उसने युवकों की बाइक का नंबर पढ़ लिया है। यह नंबर एमपी 19 एमक्यू 1784 है। इस लूट में शामिल एक युवक लाल शर्ट और नीली जींस पहना था। संचालक ने सभी युवकों को देखने पर पहचान लेने की बात कही है।
बताया गया कि लूट की सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची थी। कुछ जांच पड़ताल और घटना की जानकारी लेकर चली गई है। माना जा रहा कि युवक चौराहे पर लगे पुलिस के कैमरे में कैद हुए होंगे।