KGF में चोरी की कोशिश, खदान में 1000 फीट गहराई में गिरने से तीन की मौत
एक वक्त देश की सबसे समृद्ध थी कर्नाटक की कोलार गोल्ड फील्ड्स।
बुधवार रात पांच लोग पहुंचे थे चोरी करने, कमजोर तख्त टूटने से गिरे।
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर शुरू कर दी है पूछताछ।
बेंगलूरु। कर्नाटक के कोलार जिले में मशहूर कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) में सोने की तलाश करते समय तीन लोगों की मौत हो गई। मरिकुप्पम पुलिस स्टेशन के एक उप-निरीक्षक रामदास ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।
लेकिन वहां काफी अंधेरा था और रखरखाव की कमी व मौसमों से पड़ने के प्रभाव के चलते शाफ्ट के पास के कुछ तख्त कमजोर हो गए थे। इस दौरान किसी तख्त पर यूसुफ, कांडा और पडियप्पा का पैर पड़ने से वे करीब 1,000 फीट नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई।
रामदास ने कहा कि हो सकता है इन सुनसान पड़ी शाफ्ट्स में से निकलने वाली कुछ जहरीली गैसों का इन लोगों पर असर पड़ा हो, जिससे संभवता इन्हें कमजोरी आ गई हो। घटना के बाद विक्टर और कार्तिक मौके से भागने में सफल रहे और आसपास के कुछ निवासियों को को इस बारे में बताया, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने दमकल विभाग के साथ मिलकर जोसेफ और कांडा के शव गुरुवार को बरामद किए, जबकि संतोष उर्फ पडियप्पा का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। विक्टर और कार्तिक को आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री से 18 लाख के सोफे पर गिर गई वाइन, उद्योगपति ने भेज दिया लाखों का नोटिस एक समय भारत की सबसे संपन्न सोने की खदानों में से एक KGF को वर्ष 2001 में बंद कर दिया गया था। इसकी वजह यह थी कि जितनी रकम सोने का खनन करने में खर्च की जाती थी, उतनी कीमत का सोना नहीं निकलता था। हालांकि, हर अभी भी या फिर जब भी सोने की कीमतों में वृद्धि होती है, तो कुछ चोर यहां पर सोने के अयस्क निकालने की कोशिश करते हैं। इन चोरों का मानना है कि इनमें सोने के अवशेष होते हैं।
Hindi News / Crime / KGF में चोरी की कोशिश, खदान में 1000 फीट गहराई में गिरने से तीन की मौत