क्राइम

कश्मीर: कुलगाम आतंकी हमले मरने वाले मजदूरों की संख्या हुई 6, हाई अलर्ट घोषित

कुलगाम में आतंकवादियों ने पश्चिम बंगाल के 6 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी
आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के कुत्रुसा गांव में मजदूरों के समूह पर गोलीबारी की
गोलीबारी में पांच की घटनास्थल पर ही मौत, छठे मजदूर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया

Oct 30, 2019 / 02:04 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने पश्चिम बंगाल के छह मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के कुत्रुसा गांव में मजदूरों के समूह पर गोलीबारी की, जिसमें पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। छठे घायल मजदूर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूत्रों ने कहा कि इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब यूरोपीय संसद के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल जमीनी हकीकत जानने श्रीनगर पहुंचा है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1189416976176705537?ref_src=twsrc%5Etfw

ममता ने शोक व्यक्त किया

जम्मू और कश्मीर में पश्चिम बंगाल के पांच मजूदरों की नृशंस हत्या पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार शोकसंतप्त परिवारों की हरसंभव मदद करेगी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में ममता ने लिखा कि कश्मीर में नृशंस हत्याओं से हम स्तब्ध और बेहद दुखी हैं। मुर्शिदाबाद के 6 मजूदरों की जानें चली गईं। मृतकों के परिवारों का दुख शब्दों से दूर नहीं होगा। उन्होंने लिखा कि दुख की इस घड़ी में परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी इलाके के 6 मजदूर मंगलवार को कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकी हमले में मारे गए हैं, जबकि एक घायल है। इन पांचों की पहचान शेख कमरुद्दीन, शेख मोहम्मद रफीक, शेख मुर्सुलिन, शेख निजामुद्दीन और मोहम्मद रफीक शेख के रूप में की गई है। घायल की पहचान जहूर दीन शेख के रूप में हुई।

Hindi News / Crime / कश्मीर: कुलगाम आतंकी हमले मरने वाले मजदूरों की संख्या हुई 6, हाई अलर्ट घोषित

लेटेस्ट क्राइम न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.