आपको बता दें कि श्रीनगर में एमएलसी के घर से आंतकियों ने रायफल लूट लिए गए थे। लूट के दौरान आतंकी चार AK 47 रायफल लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ लूटपाट और बड़ी वारदात को अंजाम देने का मामला दर्ज किया था। साथ ही घाटी में हाई अलर्ट जारी किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार दोपहर श्रीनगर में एमएलसी मुजफ्फर अहमद पर्रे के घर आतंकियों ने चढ़ाई की। इस दौरान उनके घर पर सुरक्षा में तैनात जवानों की चार एके-47 रायफल लेकर आतंकी वहां से फरार हो गए।