बैशाखी पर पाकिस्तान गए सिख जत्थे से एक युवक लापता, परिजनों को सता रहा यह डर
भाभी को भी किया मारने का प्रयास
घटना धनबाद के तिलकरायडीह गांव से जुड़ी है। यहां शुक्रवार को सुबह 10 बजे 21 वर्षीय आरोपी ने अपनी मां से खाना मांगा था। घर में कुछ काम होने के कारण उसकी मां ने खाना परोसने में थोड़ी देर लगा दी। इतनी सी बात पर आरोपी अपना आपा खो बैठा और मां को भला बुरा कहते हुए डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान सिर में लगी घातक चोट के चलते महिला की मौत हो गई। आरोपी ने मां की हत्या करने के बाद अपनी भाभी और बहन को भी जान से मारने का प्रयास किया।
उन्नाव-कठुआ गैंगरेप: दुनियाभर के 600 शिक्षाविदों का पीएम मोदी को खुला पत्र, पूछा यह सवाल
मानसिक रोगी निकला आरोपी
युवक के सिर पर खून सवार देख उसकी भाभी और बहन ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया। घटना की जानकारी लगते हुए दौड़ कर आए पड़ोसियों ने आरोपी को दबोच लिया और एक कमरे में बंद कर ताला मार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। परिवार वालों से पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी का नजदीकी डॉक्टर के इलाज चल रहा है।
वहीं परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।