ALERT: दिल्ली-NCR में भी दिखाई देगा ‘Cyclone Tauktae’ का असर, इन इलाकों में होगी तेज बारिश
पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू की
दरअसल, ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी होने की घटना का खुलासा तब हुआ, जब 13 मई को एक शख्स सिलेंडर रिफिल कराने शहर के पास डेमोटांड़ पहुंचा। तभी ऑक्सीजन सप्लायर आफाक अली ने हॉस्पिटल के सिलेंडरों की पहचान कर इसकी जानकारी प्रशासनिक स्टॉफ को दी। इसके बाद जब हॉस्पिटल प्रबंधन ने इस मामले की जांच की तो मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सोलंकी आउटसोर्सिंग कंपनी के एक वार्ड बॉय का नाम निकलकर सामने आया। हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू की। मेडिकल प्रबंधन ने बताया कि चोरी में 55 रेग्युलेटर, 101 बी टाइप व 92 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर गए हैं।
कोरोना महामारी के बीच CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 50 हजार की मदद, 2500 पेंशन और न जानें क्या-क्या?
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप
वहीं, मेडिकल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी की खबर से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी कार्तिक एस ने इस मामले की जांच करने के लिए एक एसआईटी का गठन किया है। जबकि जिला प्रशासन भी इस केस को अपने स्तर पर देख रहा है। इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश दी है।