कुछ ही पलों में मुठभेड़ शुरू हो गई और दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी। इस दौरान भारतीय जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ में सुरक्षाबल का एक जवान भी शहीद हो गया। इसके अलावा दो अन्य जवान और दो स्थानीय नागरिक भी जख्मी हो गए। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पुलवामा में इंटरनेट बैन करते हुए कर्फ्यू लगा दिया। पुलिस ने मारे गए तीनों आतंकवादियों की शिनाख्त नसीर पंडित और उमर मीर (दोनों स्थानीय) और एक पाकिस्तानी खालिद भाई के रूप में की है। आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए आतंकवादियों में एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) भी शामिल था।
पुलिस के अनुसार सतीपोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “घेराबंदी कड़ी होते ही वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। दो आतंकवादी मारे गए।” मृतकों की पहचान बशरत अहमद और तारिक अहमद के रूप में हुई है। दोनों आतंकवादी स्थानीय थे।