scriptजम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने पुलवामा से 2 लोगों का किया अपहरण, एक की गोली मारकर हत्या | Jammu-Kashmir: Terrorists Killed one person after abducted in TRAL | Patrika News
क्राइम

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने पुलवामा से 2 लोगों का किया अपहरण, एक की गोली मारकर हत्या

जम्मू-कश्मीर आतंकियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया
आतंकियों ने 2 लोगों का अपहरण किया था, उनमे से एक हत्या कर दी
सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया

Aug 27, 2019 / 12:46 pm

Mohit sharma

c.png

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद आतंकियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। आतंकियों ने कश्मीर के पुलवामा में सोमवार के जंगल से घुमंतू गुज्जर समुदाय के जिन दो लोगों का अपहरण किया था, उनमे से एक की गोली मारकर हत्या कर दी है।

घटना की सूचना मिलते ही घाटी में हड़कंप मच गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1166188239004160000?ref_src=twsrc%5Etfw

जम्मू-कश्मीर के पुलिस के अनुसार सोमवार को आतंकियों ने राजौरी जिले के अब्दुल कादिर कोहली और श्रीनगर खोनमोह इलाके निवासी मंजूर अहमद का त्राल के जंगलों से अपहरण कर लिया था।

इस घटना को अंजाम देर शाम 7.30 बजे के आसपास दिया गया था। आतंकियों के दुस्साहस के बाद सुरक्षा बलों ने दोनों लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को एक शख्स को शव मिला है। पुलिस अभी दूसरे की तलाश में जुटी है।

न्यूक्लियर वार की धमकी के बीच पाक एयरस्पेस से स्वदेश लौटे पीएम नरेंद्र मोदी

 

c4.png

आपको बता दें कि 5 अगस्त को केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 और 35ए को हटाने का फैसला लिया।

केंद्र सरकार ने जम्मू—कश्मीर को विभाजित कर लददाख के साथ दो केंद्र शासित बनाने का फैसला लिया है।

विदेश यात्रा से लौटे पीएम नरेंद्र मोदी, आज अरुण जेटली के परिवार से करेंगे मुलाकात

c3.png

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद जम्मू—कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

चप्पे—चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। हालांकि मोदी सरकार के कश्मीर मसले को लेकर उठाए गए कदम के बाद यह पहली आतंकी घटना बताई जा रही है।

c1.png

Hindi News / Crime / जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने पुलवामा से 2 लोगों का किया अपहरण, एक की गोली मारकर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो