तभी काफिले को निशाना बनाकर आतंकी हमला किया गया। आतंकियों ने सेना के काफिले पर ग्रेनेड फेंका। घटना में शामिल आतंकियों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस फोर्स को मौके के लिए रवाना किया गया है।
शिवसेना के बाद अब कांग्रेस ने सरकार को घेरा, शरद पवार पर कार्रवाई को बताया सियासी अवसरवाद
शरद पवार ने छोड़ी ED दफ्तर जाने की जिद, कहा- बैंक घोटाले से नहीं कोई लेना-देना
आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
हमले की जिम्मेदारी खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। हमले को अंजाम उस समय दिया गया था, जब सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही गाड़ियों का काफिला पुलवामा से गुजर रहा था।
तभी एक फिदायिन आतंकी ने विस्फोटक पदार्थ से भरी गाड़ी को सीआरपीएफ काफिले की एक गाड़ी से टकरार कर धमाका कर दिया था।