जम्मू-कश्मीरः सब इंस्पेक्टर की हत्या में दिया आतंकियों का साथ, पुलिस ने किया प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार
पुलवामा में सब इंस्पेक्टर की हत्या करने वाले आतंकियों के मददगार आरोपी प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन को भी जब्त कर लिया है।
शहीद इम्तियाज के अपनों ने आतंकियों को लिखा खुला खत, भावनाओं के ज्वार से छलक पड़ी हर आंख
श्रीनगर। पुलवामा में सब इंस्पेक्टर की हत्या करने वाले आतंकियों के मददगार आरोपी प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन को भी जब्त कर लिया है। लगभग डेढ़ माह पहले सब-इंस्पेक्टर अपने मां-बाप से मिलने जा रहा था। हाल ही में हत्या में शामिल दो आतंकियों को भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 28 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर इम्तियाज अहमद मीर को पुलवामा में आतंकियों नेे अगवा करने के बाद मार दिया था। मीर पुलिस की सीआईडी ब्रांच में तैनात थे। 28 अक्टूबर को मीर श्रीनगर से पुलवामा अपने परिवार के पास जा रहे थे। आतंकियों से बचने के लिए मीर ने अपना हुलिया बदला हुआ था और दाढ़ी भी कटवा ली थी। हालांकि वो आतंकियों से खुद को बचा नहीं सके।
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले इम्तियाज अहमद मीर की हत्या में शामिल लियाकत अहमद वानी और वाजिद उल इस्लाम नाम के दो आतंकी सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मार दिए गए थे। जबकि अब मीर की हत्या की साजिश रचने में शामिल पुलवाना के टिक्कन निवासी अंसाल उल हक और उसकी प्रेमिका सईद सायका अमीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस हत्या में शामिल बाकी लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
बीते 20 नवंबर को दिल्ली पुलिस को मिली सूचना के बाद अंसार उल हक को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से पकड़ा गया था। अंग्रेजी में परास्नातक अंसार की इस साल 3 अगस्त को शादी हुई थी। एक राजनीतिक दल से जुड़ा अंसार पुलवामा स्थित बाबहारा के एक आतंकी वाजिद के संपर्क में था। वाजिद के कहने पर ही अंसार हिजबुल मुजाहिदीन के लिए बतौर मुखबिर और सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करने लगा।
इसके बाद वो हिजबुल के आतंकियों लियाकत, शाहू केबल, जाहिद टाइगर, शाहिद अहमद बाबा और जहूर के संपर्क में भी था। इस साल अक्टूबर में अंसार को सीआईडी सब इंस्पेक्टर इम्तियाज की निगरानी करने और उसकी हर गतिविधि की सूचना देने का काम सौंपा गया। इसके लिए अंसार ने अपनी प्रेमिका सईद की भी मदद ली। सईद सायका ने इम्तियाज को दोस्ती करके अपने प्रेमजाल में फांसा, फिर उसे पुलवामा ले जाने के लिए तैयार किया।
प्लानिंग के हिसाब से सईद सायका को बख्शी स्टेडियम के नजदीक अमर सिंह कॉलेज के पास से इम्तियाज अहमद को पुलवामा चलने के लिए फोन करवाया। पुलवामा जाने के लिए मेन रूट के बजाय उसने श्रीनगर-नौगाम-छत्रगाम मार्ग चुना, जहां पर अंसार छत्रगाम के एक पेट्रोल पंप पर कार में बैठकर उसका इंतजार करने लगा।
इम्तियाज और सायका की गाड़ी वहां से गुजरते ही अंसार ने आतंकियों को जानकारी दी। फिर करीमाबाद से कुछ दूर पर आतंकियों ने उनकी कार रुकवाई और इम्तियाज को अगवा कर ले गए। आतंकियों ने पहले इम्तियाज को काफी यातनाएं दीं और फिर गोली मारकर हत्या कर दी।
Hindi News / Crime / जम्मू-कश्मीरः सब इंस्पेक्टर की हत्या में दिया आतंकियों का साथ, पुलिस ने किया प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार