पटना: टेकारी मंदिर पहुंचे मोहन भागवत, राम मंदिर निर्माण का लिया आशीर्वाद
आपको बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई थी, जिसमें छह आतंकवादी ढेर हो गए थे। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने इस मामले की जानकारी देते हुए बतााय कि आतंकवादियों के क्षेत्र में होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने सेकीपोरा गांव को चारों ओर से घेर लिया था। इस अभियान में छह आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार मारे गए सभी आतंकवादी स्थानीय नागरिक थे और हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अनंतनाग जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी।
सिद्धू फिर बनेंगे पाकिस्तान के मेहमान! इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास पर बुलाया
वहीं, आतंकवादियों ने शुक्रवार को यहां पुलवामा जिले के त्राल शहर में कांग्रेस नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला किया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने शुक्रवार को त्राल क्षेत्र के मोंघामा गांव में कांग्रेस नेता सुरिन्दर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला किया। पुलिस ने कहा कि ग्रेनेड घर के परिसर में विस्फोट कर गया। हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है