scriptशोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी गिरफ्तार | Jammu And Kashmir: Encounter between terrorist and security forces at Shopian, Shahid Naveed of JKGF arrested | Patrika News
क्राइम

शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी गिरफ्तार

जम्मू एवं कश्मीर के के शोपियां इलाके में फिलहाल आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एक मुठभेड़ चल रही है। वहीं, एनआईए ने एक अलग घटना में एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो)

फाइल फोटो

शोपियां। जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सुरक्षा बल के जवान इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, इससेस पहले गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू हवाई अड्डे से एक आतंकवादी शाहिद नावेद को गिरफ्तार कर लिया है।
https://twitter.com/ANI/status/1380116958696239105?ref_src=twsrc%5Etfw
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर एक तलाशी अभियान शुरू करने के बाद गुरुवार दोपहर को गोलाबारी शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है और हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयारी में हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1380113498290544643?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जम्मू एयरपोर्ट से जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स से जुड़े एक आतंकवादी शाहिद नावेद को गिरफ्तार किया है। वह जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पुंछ में भंडाफोड़ किए गए मॉड्यूल का हिस्सा था। इस कार्रवाई में पुलिस द्वारा जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स से जुड़े जमीनी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था।

Hindi News / Crime / शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो