समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर एक तलाशी अभियान शुरू करने के बाद गुरुवार दोपहर को गोलाबारी शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है और हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयारी में हैं।
वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जम्मू एयरपोर्ट से जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स से जुड़े एक आतंकवादी शाहिद नावेद को गिरफ्तार किया है। वह जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पुंछ में भंडाफोड़ किए गए मॉड्यूल का हिस्सा था। इस कार्रवाई में पुलिस द्वारा जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स से जुड़े जमीनी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था।