scriptजम्‍मू-कश्‍मीर: अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने किया युद्धविराम का उल्‍लंघन, भारतीय चौकियों पर फायरिंग | J-K: Pak army Akhnoor sector violated ceasefire firing on Indian post | Patrika News
क्राइम

जम्‍मू-कश्‍मीर: अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने किया युद्धविराम का उल्‍लंघन, भारतीय चौकियों पर फायरिंग

सुबह तीन बजे से एलओसी पर गोलीबारी जारी है
भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Mar 04, 2019 / 12:29 pm

Dhirendra

loc ceasefire

J-K: अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने किया युद्धविराम का उल्‍लंघन, भारतीय चौकियों पर फायरिंग

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान की ओर से युद्धविराम का उल्‍लंघन जारी है। सोमवार सुबह तीन बजे पाकिस्तानी सेना ने अखनूर सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए बड़े पैमाने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक सुबह 6.30 बजे से फायरिंग रुकी हुई है। पाक सेना की इस हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। अभी तक इस घटना में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है।
हंदवाड़ा मुठभेड़ में 5 जवान शहीद
दूसरी तरफ कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच तीन दिनों से जारी मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इस एनकाउंटर के दौरान सेना के 5 जवान शहीद हो गए। इनमें सीआरपीएफ के तीन और राज्य पुलिस को दो जवान शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया है कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ अब बंद हो गई है, लेकिन सेना की ओर से तलाशी अभियान जारी है।

Hindi News / Crime / जम्‍मू-कश्‍मीर: अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने किया युद्धविराम का उल्‍लंघन, भारतीय चौकियों पर फायरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो