scriptIPS हिमांशु रॉय की मौत पर बड़ा खुलासा, डॉक्टर ने कहा- कैंसर की वजह से नहीं की खुदकुशी | IPS Himanshu Roy death case Doctor Says Cancer was cured | Patrika News
क्राइम

IPS हिमांशु रॉय की मौत पर बड़ा खुलासा, डॉक्टर ने कहा- कैंसर की वजह से नहीं की खुदकुशी

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हिमांशु रॉय की खुदकुशी की वजहों पर उनके डॉक्टर ने हौरान करने वाला खुलासा किया है।

May 12, 2018 / 08:37 pm

Chandra Prakash

Himanshu Roy

Himanshu Roy

नई दिल्ली। मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हिमांशु रॉय की खुदकुशी पर अब सवाल उठने लगे हैं। अबतक कहा जा रहा था कि कैंसर की बीमारी से परेशान होकर रॉय ने खुदकुशी की है लेकिन एक डॉक्टर के खुलासे ने पूरे मामले में एक नया मोड़ ला दिया है। जिससे ये मामला जितना सुलझा हुआ दिख रहा था उससे कहीं ज्यादा उलझ गई है।
ठीक हो चुका था हिमांशु रॉय का कैंसर: डॉक्टर
एक अंग्रेजी अखबार ने हिमांशु रॉय की खुदकुशी पर अपनी रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सुपरकॉप ने कैंसर की वजह से खुदकुशी नहीं की थी। ये बात खुद उस डॉक्टर ने कही है जो हिमांशु रॉय का इलाज कर रहे थे। नासिक के डॉक्टर राज नागरकर ने दावा किया है कि 30 अप्रेल को ही हिमांशु रॉय का PTE स्कैन हुआ था। इसमें कैंसर का कोई भी अंश नहीं मिला था। डॉक्टर नागरकर का दावा है कि रॉय की बीमारी पहले ही ठीक हो चुकी थी, इसलिए ये कहना ठीक नहीं है कि उन्होंने कैंसर से परेशान होकर खुदकुशी की है।
यह भी पढ़ें

हिमांशु रॉय: ऐसे पहले सुपरकॉप, जिसे सरकार ने दे रखी थी जेड प्लस सिक्योरिटी

‘बीमारी ठीक होने से खुश थे रॉय’
रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर नागरकर ने कहा है कि जब पीटीई स्कैन में कैंसर का कोई अंश नहीं मिला तो इससे हिमांशु रॉय बहुत खुश थे। यहां तक की उन्हों ने ये भी पूछा था मैं दोबारा काम पर कब लौट सकता हूं। इससे ये साफ है कि एक तेज तर्रार अफसर खत्म हो चुकी बीमारी की वजह से मौत को गले नहीं लगा सकता है।
कैंसर पीड़ितों को मोटिवेट करना चाहता था सुपरकॉप
कैंसर खत्म होने से सुपरकॉप हिमांशु रॉय इतने खुश थे कि वो अब कैंसर के मरीजों को जिने के लिए मोटिवेट करना चाहते थे। डॉक्टर का कहना है कि रॉय ने तीन सप्ताह पहले उनसे बातचीत के दौरान बताया था कि वो एक ओपन फोरम में कैंसर के मरीजों से बात करना चाहते हैं।
कैंसर की वजह से नहीं की खुदकुशी: डॉ नागरकर
डॉक्टर राज नागरकर ने कहा कि जब शुक्रवार की दोपहर में उन्हें हिमांशु रॉय की खुदकुशी की खबर सुनी तो उन्हें इसपर यकीन ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा है कि मुझे नहीं लगता कि अपनी जिंदगी में इतना खुश रहने वाला इंसान कैंसर के चलते खुदकुशी करेगा।
सुसाइड नोट में लिखा…परिवार को न करें परेशान
वहीं दूसरी ओर हिमांशु रॉय की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुपरकॉप ने सुसाइड नोट मिलने की बात कही थी। जिसमें लिखा है कि वो पिछले दो साल से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। इस वजह से उन्होंने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया है। हिमांशु रॉय को पहले से अंदेशा था कि उनकी मौत पर पूरे देश में हड़कंप मच जाएया। जिसके बाद उनके परिवार से कई तरह के सवाल हो सकते हैं। शायद इसी वजह से उन्होंने नोट में अनुरोध किया है कि उनकी मौत के बाद मीडिया और पुलिस के लोग उनके परिवार को परेशान न करें। एक पेज से सुसाइड नोट के आखिरी में हिमांशु रॉय का हस्ताक्षर भी हैं।

Hindi News / Crime / IPS हिमांशु रॉय की मौत पर बड़ा खुलासा, डॉक्टर ने कहा- कैंसर की वजह से नहीं की खुदकुशी

ट्रेंडिंग वीडियो