सात करोड़ रुपए खर्च होंगे
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर शहर, सादुलशहर, चूनावढ़ और श्रीकरणपुर क्षेत्र के १३२ केवी विद्युत सब स्टेशन के जीएसएस का विद्युत भार फिलहाल १२५ एमवीए ही है। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम ने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए रीको स्थित २२० केवी ग्रिड सब स्टेशन में स्थापित करने के लिए १६० एमवीए ट्रांसफार्मर भिजवाया है। इसे स्थापित करने पर निगम सात करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसे स्थापित करने में लगभग एक माह लग जाएगा।
अब होती है विद्युत सप्लाई-१३२ केवी करणी मार्ग श्रीगंगानगर,१३२ केवी सादुलशहर, १२३ केवी चूनावढ़ कोठी, १३२ केवी कमीनपुरा (श्रीकरणपुर) आदि क्षेत्र में सप्लाई होती है। यह मिलेगा लाभ
सूरतगढ़ थर्मल से सीधे २२० ग्रिड सब स्टेशन श्रीगंगानगर में विद्युत सप्लाई होती है। रिंग सिस्टम से २२० केवी ग्रिड हनुमानगढ़ और २२० केवी ग्रिड पदमपुर से जुड़ा हुआ है। सूरतगढ़ से पदमपुर लाइन में फाल्ट आने पर अब २२० केवी ग्रिड सब स्टेशन से १३२ केवी करणी मार्ग श्रीगंगानगर,१३२ केवी सादुलशहर, १३२ केवी चूनावढ़ कोठी, १३२ केवी कमीनपुरा करणपुर, पदमपुर व रायसिंहनगर तक विद्युत सप्लाई की जा सकेगी।
श्रीगंगानगर. गंगानगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों को मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑन लाइन अपडेट करने का काम बिल्कुल न होने के कारण 44 बीएलओ को नोटिस जारी किए गए हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) की ओर से जिन बीएलओ को नोटिस जारी किए गए हैं। इन बीएलओ को मतदाता सूचियों को मोबाइल ऐप के माध्यम से 25 फरवरी तक ऑन लाइन अपडेट करना था, लेकिन उन्होंने यह काम अभी तक पूरा नहीं किया।