scriptहैदराबाद गैंगरेप में DNA रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा, जाने क्या है घटना का पूरा सच | Hyderabad gangrape: DNA report of Female vetnery docter | Patrika News
क्राइम

हैदराबाद गैंगरेप में DNA रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा, जाने क्या है घटना का पूरा सच

हैदराबाद में महिला चिकित्सक से गैंगरेप के बाद हत्या मामले में नया खुलासा
इस मामले में महिला चिकित्सक की जली हुई बॉडी की डीएनए रिपोर्ट सामने आई
राजधानी हैदराबाद में गैंगरेप के बाद हत्या ने पूरे देश को अंदर से झकझोर कर रख दिया

Dec 13, 2019 / 11:19 am

Mohit sharma

f5.png

नई दिल्ली। हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। इस मामले में महिला चिकित्सक की जली हुई बॉडी की डीएनए रिपोर्ट सामने आई है।

डेड बॉडी का डीएनए मृतका के परिजनों से मेल खा रहा है। आपको बता दें कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गैंगरेप के बाद हत्या ने पूरे देश को अंदर से झकझोर कर रख दिया है।

वहीं, पुलिस ने वारदात के 9 दिनों के भीतर ही सभी आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है।

भाजपा के कद्दावर नेता को मिली जान से मारने की धमकी! ‘बहुत कम दिन बचे हैं तुम्हारे’

 

f2.png

क्या है DNA रिपोर्ट में

एक अंग्रेजी न्यूज पेपर के अनुसार गुरुवार को महिला पशु चिकित्सक की की डीएनए रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट से साबित होता है कि जली हुई लाश किसी और की नहीं, बल्कि महिला चिकित्सक की ही थी।

लाश का डीएनए उनके परिवारवालों से मैच भी कर रहा है।

इसके साथ ही डीएनए रिपोर्ट से यह खुलासा भी हो गया है कि घटना स्थल पर पाए गए सेमिनल के दाग उन्हीं चार अपरोधियों के हैं।

देश में नया नागरिकता कानून लागू, जानिए अब कौन कहलाएगा भारत का नागरिक

 

f1.png

क्या है मामला

इस वारदात को हैदराबाद के साइबराबाद टोल प्लाजा के पास अंजाम दिया गया था। यहां एक महिला की अधजली लाश बरामद की गई थी। महिला की पहचान एक पशु चिकित्सक के रूप में हुई थी।

पुलिस के अनुसार महिला की हत्या उसके साथ सामूहिक बलात्कार के बाद की गई थी। दरिंदों ने महिला चिकित्सक बॉडी को पेट्रोल से जलाकर फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया था।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान मोहम्मद पाशा, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा के रूप में की थी।

Hindi News / Crime / हैदराबाद गैंगरेप में DNA रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा, जाने क्या है घटना का पूरा सच

ट्रेंडिंग वीडियो