…ताकि पति को छोड़ दे शैलजा
पुलिस जांच में हुए खुलासे पर गौर करें तो निखिल शैलजा की वैसी तस्वीरों के जरिये दबाव बनाकर चाहता था कि शैलजा पति को छोड़ दे और उसके पास आ जाए। निखिल हांडा के अपनी पत्नी के साथ रिश्ते बेहतर नहीं थे और वो अपनी पत्नी को तलाक देकर शैलजा से शादी करना चाहता था।
इनकार से भड़क गया निखिल
निखिल को लगता था कि इन तस्वीरों के जरिये वो अपनी योजना में सफल होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। निखिल के ब्लैकमेल करने के बावजूद शैलजा उसके साथ आने से इनकार कर दिया। इस इनकार से हांडा भड़क गया।
कई लड़कियों से थी दोस्ती
पुलिस का कहना है कि आरोपी निखिल हांडा ने डेटिंग साइट के जरिए एक और महिला से दोस्ती की थी और शैलजा की हत्या करने के बाद उसने उस महिला को फोन भी किया था। पुलिस ने यह भी बताया कि वह खासा रंगीन मिजाज है। वो डेटिंग साइट (QuackQuack.In) पर लड़कियों से चैटिंग करता था। उसने कई फेक प्रोफाइल बना रखे थे।
शैलजा के पति मेजर अमित ने ये भी खुलासा किया है कि उन्हें ये बात याद है कि हांडा अपनी कार की चाबी में स्विस चाकू रखा करता था। हालांकि, इसके पीछे की वजह उन्हें नहीं मालूम। वे सिर्फ 6 महीनों से ही हांडा को जानते थे। उन्होंने कहा शैलजा के पति निखिल के लगाव को एक तरफा बताया।