दरअसल, बीते सोमवार को बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला किसान डीएम ऑफिस में अपने भाई की मौत पर आर्थिक मदद की फरियाद लेकर पहुंचा था। वहां मौजूद अधिकारियों ने किसान के कागजात देखे, जिस पर मौत का कारण हैंगिंग दर्शाया गया था। अधिकारियों ने युवक को बताया कि उसके भाई की मौत दुर्घटना बीम क्लेम के तहत नहीं आती है। इस पर कथित तौर पर युवक भड़क गया और दफ्तर में ही हंगामा करने लगा। इसके बाद डीएम साहब के गनर ने अपना आपा खो दिया और युवक पर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए और घसीटते हुए चैंबर से बाहर लाकर धकेल दिया। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। घटना चार सेकेंड का है। जिसके बाद यूपी पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।
Fight in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में दो लोगों के बीच जमकर चले लात घूसे, बैग चुराने का आरोप, वीडियो वायरल
सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच के दिए आदेशबता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद बांदा के सिटी मजिस्ट्रेट ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार की है। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक बांदा को भी जानकारी दे दी गई है।