फर्जी एसपी बनकर कर रहा था ऐसा खौफनाक काम सीआइए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरिंद्र चांद के मुताबिक, सुरजीत सिंह नामक शख्स फर्जी एसपी बनकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर चूना लगा रहा था। बताया जा रहा है कि सुरजीत सिंह ने अपनी स्कॉर्पियो पर भारत सरकार का स्टीकर लगवाया हुआ था। वह इंटरनेट से रेलवे के एसपी की वर्दी तैयार करवाकर भोले भाले लोगों को जहां रेलवे में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करता था। सीआइए स्टाफ की पुलिस की ओर से नाकांबदी के दौरान अपने आप को रेलवे पुलिस का एसपी बताने वाले सुरजीत सिंह और उसके पिता को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब दोनों रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने की तैयारी करते हुए आरसीएफ को जा रहे थे। पुलिस ने दोनों पिता पुत्र से रेलवे की फर्जी मोहरें, एसपी का फर्जी कार्ड और नकली रिवालवर समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं।
कर रखी थी चार शादियां सुरिंद्र चांद ने बताया कि आरोपी ने चार शादियां भी कर रखी थी। जिनमें दो युवतियों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। इसके अलावा आरोपी ने कई अन्य महिलाओं को भी अपने जाल में फंसाया था। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आरोपी बाप-बेटे कई और अहम खुलासे कर सकते हैं। इस घटना के खुलासे से सनसनी मच गई है।