लैला-मजनू बन कर भीख मांगने निकले थे दो शख्स, भीड़ ने चोर समझकर की जमकर धूनाई
महिला मरीज को बेहोश कर करते थे रेप
पुलिस ने बताया कि आरोपी डॉक्टर का नाम प्रतीक जोशी है, जो वडोदरा के अनगढ़ गांव में अपना निजी क्लीनिक चलाता है। डॉक्टर और कंपाउंडर पहले तो अपने यहां आने वाली महिला मरीज दवा देने के बहाने बेहोशी की दवा दे देते थे। दवा देने के बाद जब महिला मरीज बेहोश हो जाती थी तब डॉक्टर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम देता था। वहीं, रेप के दौरान कंपाउंडर अपने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो भी बनाता रहता था।
कंपाउंडर अपने मोबाइल से रेप का बनाता था वीडियो
इसके बाद जब रेप की शिकार महिला कभी दोबारा इलाज के लिए डॉक्टर के पास आती तो उसका अश्लील वीडियो दिखा कर उसे ब्लैकमेल किया जाता था। महिला मरीज डर के मारे दोबारा डॉक्टर की हवस का शिकार हो जाती थी। पुलिस ने बताया कि इस घटना के सामने आने के बाद डॉक्टर बीते 10 दिनों से गयब चल रहा था। शनिवार को उसे गुजरात के ही पंचमहल जिले से गिरफ्तार कर लिया गया।
कैसे हुआ डॉक्टर की काली करतूत का खुलासा
दरअसल, रेप के दौरान कंपाउंडर ने जो वीडियो बनाता था उसने उस वीडियो को अपने एक एक साथी को भेजा। वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और गांव के ही कुछ युवकों तक पहुंच गया। वहीं, वीडियो के सामने आने के बाद जब रेप की शिकार महिला की पहचान सामने आई तो सबके होश उड़ गए। घटना के सामने आने के बाद पीड़िता के परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुजात बुखारी की हत्या के संदिग्ध हत्यारों की तस्वीर जारी की
सामने आए रेप के 135 वीडियो
वीडियो वायरल होने का पता लगने के बाद से डॉक्टर फरार चल रहा था। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कंपाउंडर को गिरफ्तार कर लिया। कंपाउंडर से पूछताछ में उसके मोबाइल से डॉक्टर द्वारा महिला मरीजों से रेप के 46 वीडियो मिले हैं। वहीं, कंपाउंडर ने कबूल किया कि उसने अलग-अलग महिला मरीजों से डॉक्टर द्वारा रेप के 135 वीडियो अपने मोबाइल से बनाए थे। पुलिस अब डॉक्टर और कंपाउंडर को गिरफ्तार करने के बाद आगे जांच में जुट गई है । निजी क्लीनिक चलाता है। घटना सामने आने के बाद हवसखोर डॉक्टर बीते 10 दिनों से फरार चल रहा था, जिसे शनिवार को गुजरात के ही पंचमहल जिले से गिरफ्तार कर लिया गया।