दरअसल, दिल्ली हिंसा के दौरान पत्थरबाजी में मारे गए अंकित शर्मा के भाई ने पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन और उसके समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है।
ताहिर हुसैन नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में हुई हिंसा के चलते जान गवांने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
गुरुवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 तक पहुंच गई।
Delhi Violence LIVE: दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 30, 106 गिरफ्तार
— दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके के नेहरू विहार से पार्षद हैं ताहिर हुसैन— आम आदमी पार्टी के टिकट पर पार्षद चुनकर आया ताहिर हुसैन
— आईबी के सिक्योरिटी असिस्टेंट अंकित शर्मा के पिता ने ताहिर हुसैन पर अंकित की हत्या का आरोप लगाया है
— इस मामले में दयालबाग थाने में हत्या के आरोप से संबंधित शिकायत भी दर्ज कर ली गई है
– ताहिर हुसैन के घर की छत पर कोल्ड ड्रिंक बोतल की कैरेट में पेट्रोल बम मिले हैं
— छत पर करीब 22 कैरेट मिले हैं
— इसके अलावा पूरी छत पर ईंट और पत्थर के टुकड़े बिखरे हुए हैं
— ताहिर हुसैन के घर से दिल्ली पुलिस को कुछ और संदिग्ध चीजें मिली हैं
-पुलिस अभी इस बारे में कुछ बयान नहीं दे रही है
–लेकिन ऐसा बताया जा रहा है की लाठियां, बल्लम और कुछ असलहे बरामद किए गए हैं
— ताहिर हुसैन के मुताबिक उनके घर को भी दंगाइयों ने तोड़फोड़ करने की कोशिश की थी
— ताहिर हुसैन के घर से गुलेल भी मिली है जिसके जरिए पेट्रोल बम फेंका जा रहा था
आपको बता दें कि आईबी अफसर अंकित के भाई ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए आप पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया।
इस दौरान अंकित के भाई ने कहा कि सीएए और एनआरसी के विरोध में जो लोग हिंसक घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं, लोगों को मार रहे हैं और घरों को जला रहे हैं।
वो ऐसा न करें। क्यों हिंसा की इस आग में ही उनका भी जल गया है।
जापान के डायमंड प्रिंसेस पर फंसे 119 भारतीय, 5 विदेशी नई दिल्ली पहुंचे
चंडीगढ़ की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, हादसे में तीन युवतियों की जलकर मौत
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी दिल्ली हिंसा मामले में ताहिर हुसैन की भूमिका संदिग्ध होने के दावे किए जा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी एक वीडियो शेयर कर पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया है।