हालांकि रविवार के बाद विकराल रूप धारण कर चुकी हिंसा ( Delhi Violence ) अब धीरे-धीरे थमने लगी है। बुधवार को दिल्ली में कोई भी हिंसक घटना रिकॉर्ड नहीं की गई।
वहीं, हाई कोर्ट के सख्त रवैया अख्तियार करने के बाद केंद्र और राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है।
इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ( Ajit Doval ) ने मोर्चा संभाल लिया है। डोभाल दिल्ली की सड़कों पर उतर कर लोगों से बातचीत कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छाया डोनाल्ड ट्रंप का बाहुबली अवतार, वीडियो में मेलानिया और मोदी भी कर रहे कमाल
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाई कोर्ट के जज का ट्रांसफर मामले में सवाल खड़े किए हैं। राहुल ने अपने ट्वीट करते हुए जस्टिस लोया को याद किया।
कांग्रेस नेता ने लिखा कि बहादुर जज लोया को नमन, जिनका ट्रांसफर नहीं किया गया था। इसके साथ ही उत्तर पूर्वी दिल्ली में कई दिनों की हिंसा के बाद स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।
सुरक्षा बलों ने गुरुवार तड़के हिंसा प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।
सोशल मीडिया पर छाया डोनाल्ड ट्रंप का खुमार, ट्विटर पर ‘ट्रंपेंद्र मोदी’ की तस्वीर वायरल
डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले कश्मीर में हाई अलर्ट, घाटी के भीतर 200 आतंकियों के होने की आशंका
ये फ्लैग मार्च दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव द्वारा बुधवार-गुरुवार मध्यरात्रि में उत्तरपूर्व जिला में स्थिति का जायजा लेने के कुछ घंटों बाद किया गया।
सुरक्षा बलों ने उत्तरपूर्व जिला में सबसे ज्यादा हिंसा प्रभावित क्षेत्रों जाफराबाद, मौजपुर और भजनपुरा में फ्लैगमार्च किया।