Cyclone Nisarga Alert: मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश, Fire Brigade ने जारी की एडवाइजरी
चार्जशीट में दंगा फैलाने के लिए ताहिर के भाई शाह आलम को भी आरोपी बनाया गया है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक़ पूर्वी दिल्ली में हिंसा के समय ताहिर हुसैन अपने चांद बाग वाले घर पर मौजूद था। एसआइटी की जांच में यह भी बात सामने आयी है की दंगो से पहले ताहिर हुसैन ने सीएए और एनआरसी के प्रदर्शनकारियों के साथ गुप्त तरीक़े बैठक कर हिंसा की योजना बनाई थी।
देश में बंद होने की कगार पर एक तिहाई MSME, बेरोजगार हो सकते हैं करोड़ों लोग
चार्जशीट में जो सबूत पेश किए गए हैं उसके मुताबिक़ ताहिर ने दिल्ली दंगों को लेकर हिंसा भड़काने की साज़िश पहले ही कर ली थी। क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट में एक और बात का जिक्र किया है जो बेहद महत्वपूर्ण है। चार्जशीट के मुताबिक़ ताहिर के घर मैं कई जगह से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे लेकिन हैरानी की बात ये है की जब पुलिस ने कैमरे का रिकॉर्ड खंगाला तो उसमें दंगे से 15 दिन पहले से ही रिकॉर्डिंग बंद कर दी गई थी। जो रिकॉर्डिंग थी उसका भी डेटा मिटा दिया गया।
Cyclone Nisarga: महाराष्ट्र-गुजरात के तटीय इलाकों मे खतरा! गृह मंत्रालय ने ली जानकारी
इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने ताहिर हुसैन और उसके भाई द्वारा हथियारों की खऱीद फरोख्त को लेकर भी जिक्र किया गया है। ताहिर के भाई शाह आलम ने हथियार के एक व्यापारी से ही असलहा और कारतूस खऱीदे थे। लेकिन बड़े पैमाने पर खऱीदे गए कारतूस मै से सिर्फ़ 24 जिंदा कारतूस मिले हैं। बाक़ी का हिसाब न ताहिर दे पाया न उसका भाई बता पा रहा है। इसके अलावा ताहिर के घर से मिले पेट्रोल बम और पत्थर को लेकर भी तमाम अहम बातें चार्जशीट में लिखी गई हैं।