दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि साक्षी हत्याकांड की प्लानिंग घटना से एक दिन पहले ही कर ली गई थी। पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में बताया कि साक्षी अपनी सहेली के साथ घटना से एक दिन पहले साहिल से मिलने गई थी। साक्षी ने इस दौरान उसे परेशान नहीं करने की धमकी दी थी। इसके बाद साहिल नाराज हो गया और साक्षी को मौत के घाट उतारने की साजिश रच डाली। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में बुधवार यानी 28 जून को साक्षी हत्याकांड मामले में आरोपी साहिल के खिलाफ 640 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है।
जिसमें घटना के सीसीटीवी फुटेज समेत कई अहम सबूत मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में आगे कहा है कि घटना सार्वजनिक स्थान पर की गई है। घटना में आरोपी ने नाबालिग पर कम से कम 16 बार चाकू से वार किया था।
Crime News: DM साहब के पास फरियाद लेकर पहुंचा था शख्स, गनर ने 4 सेकेंड में जड़ दिए 4 थप्पड़
पॉस्को समेत लगाई गई कई धाराएंचार्जशीट IPC की धारा 25, आर्म्स एक्ट 27, 354 A (यौन उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के लिए सजा), पॉक्सो एक्ट 12 और SC, ST एक्ट 3(2) (v) के अलावा 302 ( हत्या) के तहत दाखिल की गई है। मामले की अगली तारीख 1 जुलाई को नियत की गई है।
Crime News: नहाते समय लड़की का बनाया अश्लील वीडियो, बाप-बेटे के खिलाफ दर्ज की गई FIR
बुलंदशहर के पास से किया गिरफ्तारबता दें कि साक्षी की निर्मम हत्या करने के बाद आरोपी साहिल अपनी बुआ के घर यूपी के बुलंदशहर फरार हो गया था। साहिल पुलिस को पेशेवर अपराधी की तरह लागातार गुमराह कर रहा था। पुलिस ने साहिल के कॉल डिटेल के आधार पर घटना के एक दिन बाद यानी 29 मई को गिरफ्तार किया था।