scriptDelhi news: मंगोलपुरी में गणेश विसर्जन के दौरान हमले में जख्मी हुए युवक की मौत, चार घायल | Delhi news: Man stabbed to death in Mangolpuri during Ganesh immersion | Patrika News
क्राइम

Delhi news: मंगोलपुरी में गणेश विसर्जन के दौरान हमले में जख्मी हुए युवक की मौत, चार घायल

मंगोलपुरी में गणेश विसर्जन से लौटे युवक की कुछ लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। झगड़े की वजह साफ नहीं है। मौके से मिले वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान हुई। उनके खिलाफ पुलिस पुख्ता सबूत जुटाने में लगी हुई है।

Sep 10, 2022 / 12:50 pm

Archana Keshri

Man stabbed to death in Mangolpuri during Ganesh immersion

Man stabbed to death in Mangolpuri during Ganesh immersion

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वारदात में चार युवकों के घायल होने की बात बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक वारदात में अरमान नाम के युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अरमान गणेश पूजा में शामिल हुआ था। इसके बाद हमलावरों ने गुस्से में उसे अपना निशाना बनाया और उसकी हत्या कर दी। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि यह विवाद बाइक टच होने के बाद शुरू हुआ था। घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 


इलाके में 5 लोगों को चाकू मारे जाने की जानकारी सामने आई थी, जिसमें अरमान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि मौके पर पहुंचकर देखा तो अरमान, और अरमान के चचेरे भाई मोंटी उर्फ मोइन खान और फरदीन चाकू लगने की वजह से घायल हालत में पड़े थे। वहीं आरोपियों ने मंगोल पूरी ओ ब्लॉक में भी अनुराग और रवि नाम के 2 लड़को को दो दिन पहले हुए विवाद में चाकू मारा था। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों विनीत, शारूख, सैफ की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
 


घटना में घायल अरमान के चचेरे भाई फरदीन का कहना है कि वो और उनका भाई गणेश चतुर्दशी पूजा में आ रहे थे, तभी हमलावर ने उन्हें घेर लिया और कहा कि तुम पूजा में क्यों गए थे? तुमने रंग लगा रखा है और नमाज भी पढ़ने नहीं गए। इसके बाद उन्होंने चाकुओं से हमला कर दिया। फरदीन ने बताया कि उसके दोस्तों ने उसे गणेश विसर्जन में शामिल होने के लिए बुलाया था।
 


वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने बताया कि बाइक टच होने के बाद यह विवाद शुरू हुआ था। पुलिस के मुताबिक हमले में घायल फरदीन ने कहा कि हमले में घायल फरदीन ने कहा कि वह अपनी बाइक से शाहरुख के घर के सामने से जा रहा था। इसी दौरान शाहबीर के साथ बाइक को छूने पर विवाद हो गया था। इसके बाद फरदीन वहां से चला गया। फरदीन के भाई मोंटी ने इस मामलने को सुलझाने का फैसला किया। इसी दौरान भाई की शाहरुख के साथ तीखी बहस हो गई।

पुलिस ने आगे कहा फरदीन ने बताया कि शाहरुख ने मोंटी को गाली दी थी, फिर उनका चचेरा भाई अरमान भी वहां पहुंच गया। इसके बाद शाहरुख ने अरमान को पकड़ा और शाहबीर जो कि शाहरुख का भाई है उसने मोंटी को पकड़ लिया। तब शाहरुख और शाहबीर ने अपने साथियों को चाकू लाने के लिए कहा। शेख समीर और विनीत ने अरमान और मोंटी को चाकू मार दिया।
 


मृतक अरमान के पिता ने बताया कि अरमान बीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। उन्होंने कहा, “मेरा बेटा तो बाइक धो रहा था। तभी उसे शोर सुनाई दिया। उसने जाकर देखा कि ताऊ के बेटे को किसी ने चाकू मारा है तो वह उसे बाइक पर बिठाकर अस्पताल ले जा रहा था। तभी उस पर भी चाकुओं से हमला कर दिया गया। जिसके बाद 22 वर्षीय अरमान की चाकू से घायल होने के बाद मौत हो गई।
 


इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि हमलावर एक मकान के सामने छात्र को चाकूओं से गोद रहा है। छात्र हमलावरों से खुद को छोड़ने और बचाने के लिए गुहार लगाता रहा लेकिन हमलावरों ने चाकू मारना बंद नहीं किया। इस दर्दनाक घटना में मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। झगड़े की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 2 बड़े हादसे, डूबने से 7 की मौत

Hindi News / Crime / Delhi news: मंगोलपुरी में गणेश विसर्जन के दौरान हमले में जख्मी हुए युवक की मौत, चार घायल

ट्रेंडिंग वीडियो