scriptकोरोना वायरस: लॉकडाउन में मजबूर हुआ शख्स, खाने के पड़े लाले तो कर लिया ‘सुसाइड’! | Delhi: Man Commits suicide during lockdown due to unemployment | Patrika News
क्राइम

कोरोना वायरस: लॉकडाउन में मजबूर हुआ शख्स, खाने के पड़े लाले तो कर लिया ‘सुसाइड’!

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक शख्स का शव पेड़ से लटका मिला
घटना मयूर विहार फेज-1 के सामने, यमुना खादर में मंगलवार की रात घटी

Mar 26, 2020 / 03:41 pm

Mohit sharma

कोरोना वायरस: लॉकडाउन में मजबूर हुआ शख्स, खाने के पड़े लाले तो कर लिया 'सुसाइड'!

कोरोना वायरस: लॉकडाउन में मजबूर हुआ शख्स, खाने के पड़े लाले तो कर लिया ‘सुसाइड’!

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली ( East Delhi ) के मयूर विहार ( Mayur Vihar ) इलाके में एक शख्स का शव पेड़ से लटका मिला। मरने वाले का नाम गौतम (42) है। पुलिस का मानना है कि, गौतम दो महीने से बेरोजगार थे।

लॉकडाउन ( Lockdown ) होने से हालात और भी बदतर हो गए। घटना मयूर विहार फेज-1 के सामने स्थित यमुना खादर में सोमवार-मंगलवार की रात घटी बताई जाती है।

परिवार वालों ने पुलिस ( Delhi Police ) को बताया कि पांच बच्चों के पिता गौतम के परिवार में दो बेटी तीन बेटे और पत्नी है।

COVID-19: दंपति ने कोरोना से जीती जंग, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद बयां की कहानी

a1.png

दरअसल, गौतम समाचार अपार्टमेंट के सामने मौजूद एक कंपनी में ठेकेदार के यहां नौकरी कर रहे थे। दो महीने पहले नौकरी छूट चुकी थी।

जैसे ही लॉकडाउन हुआ, थोड़ी बहुत जीने की बची उम्मीद भी खतम हो गयी। संभव है कि इसी के चलते गौतम ने यह घातक कदम उठाया हो।”

COVID-19: जानें कितनी तेजी से फैलता है जानलेवा कोरोना वायरस? 20 मिनट में चार लोग में फैला संक्रमण

y.jpg

गौतम के एक पारिवारिक मित्र ने पुलिस को बाताया, ‘गौतम को दो महीने से सेलरी नहीं मिल रही थी। रही सही कसर कोरोना के चलते लागू हुए लॉकडाउन ने पूरी कर दी।

घटनाक्रम के मुताबिक, सोमवार रात करीब 9 बजे गौतम का शव यमुना खादर में पेड से लटका मिला था।’ पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराके उसे परिवार वालों के हवाले कर दिया है।

मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/covid-19-indian-army-headquarters-closed-amid-corona-fear-5929947/" target="_blank" rel="noopener"> कोविड-19: कोरोना के भय के बीच भारतीय सेना मुख्यालय बंद, कर्मचारियों को ‘सोशल डिस्टेन्सिंग’ की सलाह

Hindi News / Crime / कोरोना वायरस: लॉकडाउन में मजबूर हुआ शख्स, खाने के पड़े लाले तो कर लिया ‘सुसाइड’!

ट्रेंडिंग वीडियो