सिख फार फॉर जस्टिस से जुड़े थे दोनों आतंकी केजेएफ ( KJF ) समर्थक दोनों आतंकियों ने पंजाब के मोगा जिला ( Moga District ) कलेक्टर कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खालिस्तान का झंडा फहराया था। पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकी प्रतिबंधित चैनल सिख फॉर जस्टिस ( Sikh for Justice ) से भी जुड़े हुए थे।
बता दें कि पंजाब के अमृतसर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को पकड़ा था। उक्त आतंकी भी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का समर्थक था। इससे पहले भी पंजाब के तरनतारन से दर्जनभर खालिस्तानी आतंकवादी पकड़े गए थे। पूछताछ में सभी आतंकियों ने खुलासा किया था कि आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी पंजाब में 26/11 जैसी बड़ी आतंकवादी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
India में टूटा अमरीका का रिकॉर्ड, 24 घंटे में कोरोना के 79000 मामले आए सामने, मरीजों की संख्या 35 लाख पार गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी की पहचान साजन प्रीत के रूप में हुई थी। साजन प्रीत की गिरफ्तारी खासला कॉलेज क्षेत्र के पास हुई है। साजन प्रीत की गिरफ्तारी पुलिस के राज्य स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने की है।