दिल्ली पुलिस ने जैश का खूंखार आतंकी दबोचा, करना चाहता था इस चर्चित व्यक्ति की हत्या
जबरन संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने किया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि आरोपी को नाबालिग के साथ जबरन संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी को जमानत देेते से न्यायाधीश को जांच अधिकारी की उस रिपोर्ट को आधार बनाया, जिसमें कहा गया था कि पीड़िता का कुछ नहीं पता चल पा रहा है। इसकेे साथ ही पीड़िता ने कथित रूप से मेडिकल चेकअप कराने से भी इनकार कर दिया था। तथ्यों के आधार पर कोर्ट ने कहा कि इस बात की कोई आशंका नहीं कि आरोपी ने पीड़िता को धमकाया और बहकाया था।
कोरोना महामारी के बीच ‘Cyclone Tauktae’ ने बढ़ाई PM मोदी की चिंता, उद्धव ठाकरे से से पूछी यह बात
कोर्ट ने कोरोना महामारी से उपजे हालातों को भी असाधारण बताया
इसके साथ ही कोर्ट ने कोरोना महामारी से उपजे हालातों को भी असाधारण बताया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में घटना के समय पीड़िता केवल पंद्रह साल की थी। आरोप है कि पीडि़ता को कमरे में बंद करके एक नहीं, बल्कि तीन-तीन बार हवस का शिकार बनाया गया। इस मामले में आरोपी का साथ देने वाले एक अन्य शख्स शिवम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 और 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।