CAA के विरोध में फिर बोले ओवैसी— एनआरसी और एनपीआर को बताया काला कानून
जिला पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को आईएएनएस को बताया कि पति-पत्नी के नाम सुदेश और स्नेहा (46) हैं। दोनों के शव द्वारका के ढिचाऊं कलां इलाके में एक कमरे में मिले। पता चला है कि सुदेश पर करीब 13 लाख रुपये का कर्ज था। इसी के चलते वह तनाव में रहता था। उसका लंबे समय से इलाज भी चल रहा था।छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि सुदेश और स्नेहा की शादी सन् 2002 में हुई थी। दोनों के शव मिलने से पहले की रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी हुआ था।
CAA के समर्थन में उतरा 1100 बुद्धिजीवियों का धड़ा, सरकार और संसद को दी बधाई
गुस्से में सुदेश ने पहले पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, उसके बाद शायद फांसी लगाकर खुद को भी खत्म कर लिया। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दंपति के दो बच्चे हैं। एक बेटी और एक बेटा। बेटा 12वीं कक्षा में पढ़ता है, जबकि बेटी 8वीं कक्षा की छात्रा है।