वहीं, दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) के डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि भाजपा मुख्यालय कंट्रोल रूम ( bjp headquarters control room ) को धमकी भरा फोन आया था। फोन पर भाजपा मुख्यालय में बम होने की बात कही गई थी। दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) इस कॉल की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि कॉल और नंबर को ट्रेस किया गया है। फोन करने वाले की लोकेशन कर्नाटक के मैसूर की ट्रेस हुई है।
दिल्लीः महरौली में युवक ने पत्नी और 3 बच्चों को मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार
भाजपा कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी
जानकारी के अनुसार भाजपा मुख्यालय ( BJP headquarter ) में बम के बारे में आए फोन को लेकर पार्टी काफी गंभीर है। इससे पहले भी भाजपा कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह सूचना तब और अधिक गंभीर हो जाती है कि भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह खुद पार्टी मुख्यालय पर बैठते हैं। ऐसे में भाजपा मुख्यालय पर अन्य मंत्रियों और नेताओं का भी आना-जाना लगा रहता है।