थाना मलपुरा के गांव नगला भाडंई निवासी वीरेन्द्र सिंह पुत्र फूल सिंह किसान है। उसके टयूबल पर 25 केवी का ट्रांसफार्मर रखा हुआ था, जिसे चोर बुधवार रात को चुरा ले गए। इसके बाद चोर गांव कुठावली पहुंच गए। वहां पर उन्होने रामप्रकाश पुत्र कुमरपाल के खेत पर लगे ट्रांसफार्मर को खोलने का प्रयास किया। तभी उसमे करंट आ गया। इससे एक चोर की मौके पर ही मौत हो गई। साथी चोर ट्रांसफार्म को वहीं पर छोड़कर भाग गए।
गुरुवार को जब रामप्रकाश अपने खेत पर आया, तो अज्ञात शव को देखकर उसके होश उड़ गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर मलपुरा पुलिस आ गई। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यह युवक ट्रांसफार्म चोरी करने के लिए आया था। तभी करंट आने से इसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। उन्होने कहा है कि 15 दिन पहले बाद फीडर के गांव भाडई से तीन ट्रांसफार्म चोरी हुए थे। जिनका अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है। एसओ मलपुरा विजय कुमार ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।