सहावर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने आरोपी युवक और उसकी पत्नी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उससे एक लड़का पैदा कराना चाहता था। इसके लिए वह उसे धन और जमीन देने का लालच दे रहा था। लडड़का ना होने पर आरोपी ने लड़की को स्वीकार नहीं किया और भाग गया। युवती का आरोप है कि वह नवजात बच्ची को जिंदा दफनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों के आ जाने से वह ऐसा नहीं कर सका। युवती ने बताया कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट नहीं हो सकती थी। ऐसे उसे लालच देकर ये कराया गया।