scriptDU में NPR पर भाषण देकर फंसी लेखिका अरुंधती राय, शिकायत दर्ज | Complaint lodged against Arundhati roy for speech in DU | Patrika News
क्राइम

DU में NPR पर भाषण देकर फंसी लेखिका अरुंधती राय, शिकायत दर्ज

DU में विवादित भाषण देने को लेकर लेखिका अरुंधती रॉय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज
शिकायत दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस थाने में अधिवक्ता राजीव कुमार रंजन द्वारा दर्ज कराई गई
लेखिका के खिलाफ IPC की धारा 295A, 504, 153 और 120B के तहत FIRदर्ज करने की मांग की

Dec 27, 2019 / 01:08 pm

Mohit sharma

d.png

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ( DU) विवादित भाषण देने को लेकर लेखिका अरुंधती रॉय ( Arundhati Roy ) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह शिकायत दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस थाने में अधिवक्ता राजीव कुमार रंजन ( Rajiv Kumar Ranjan ) द्वारा दर्ज कराई गई है।

उन्होंने लेखिका और अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295A, 504, 153 और 120बी के तहत एक प्राथमिकी दर्ज ( FIR) करने की मांग की है।

उत्तर भारत में चल रही बर्फीली हवाओं से यातायात प्रभावित, 17 ट्रेनें चल रही लेट

 

d4.png

रॉय ने 25 दिसंबर को भारतीयों से NPR की जनगणना में गलत नाम और पता बताने की अपील की थी। नागरिकों में डर पैदा करते हुए रॉय ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा था कि NPR के आंकड़ों का इस्तेमाल NRC के लिए किया जाएगा।

शिकायत में कहा गया है, “लेकिन इससे भी ज्यादा आश्चर्य की बात तो यह थी कि अरुं धती ने कहा कि मोदी सरकार ( Modi Govt ) को बाकी के चार साल नहीं मिलने चाहिए।

दिल्ली: मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, बाल दिवस की तारीख बदलने की रखी मांग

d3.png

लेखिका ने आगे कहा कि अब यह एनपीआर क्या है? NPR पहले ही हो चुका है। NPR में वे आपके घर आएंगे और आपसे बस आपका नाम और आपका फोन नंबर पूछेंगे।

ये NRC के लिए आंकड़े हैं। लेखिका ने और भी कई बातें कही, जो देश में CAA विरोध प्रदर्शन की परिस्थिति को और भी गंभीर बना सकती है।

रॉय ( Arundhati roy ) ने कहा, “लेकिन हमें उनसे अगले चार साल तक लड़ना है।

सबसे पहले तो हमें उन्हें बाकी के चार साल देने ही नहीं चाहिए, लेकिन हमारे पास योजना भी होनी चाहिए।

टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने की खुदखुशी, दोस्त ने भावुक पोस्ट लिख दी जानकारी

 

d1.png

जब वे आपके घर आपका नाम पूछने आएंगे, तब आप उन्हें कोई नाम जैसे रंगा बिल्ला, कुंग फू कुत्ता जैसे बताना, अपने पते के तौर पर 7 रेस कोर्स मार्ग बताना और कोई एक फोन नंबर तय कर लेना है।

हम लाठी और गोलियां खाने के लिए पैदा नहीं हुए हैं।”

Hindi News / Crime / DU में NPR पर भाषण देकर फंसी लेखिका अरुंधती राय, शिकायत दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो