भाजपा की नई चाल से मुश्किल में तेजस्वी, खतरे में नेता प्रतिपक्ष की सदस्यता
6 में से 5 मोबाइल नंबरों पर सबसे अधिक कॉल
पुलिस जांच में सामने आया है कि भाटिया परिवार 6 में से 5 मोबाइल नंबरों पर सबसे अधिक कॉल की गईं थीं। मोबाइल पर कॉल के नंबरों की छानबीन के लिए पुलिस उनकी लोकेशन आदि ट्रेस करने में जुटी है। बताया जा रहा है ये कॉल घटना के समय की गई थी। हैरान करने वाली एक बात यह है कि भाटिया परिवार का ही सदस्य ललित पिछले सात दिनों से मौन व्रत धारण किए हुए था। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि ललित ही घर में सबसे आखिर में आया था। फुटेज में ललित कुत्ते के साथ घर में दाखिल होता नजर आ रहा है।
दिल्ली: घर में लटके मिले एक परिवार के 11 लोगों के शव, मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
कौन-कौन थे परिवार में
पड़ोसियों ने बताया कि भाटिया परिवार में 11 सदस्य थे जिनमें —
— नारायण देवी(77) साल
— भुवनेश उर्फ भूप्पी (50)
— ललित (45),
— भुवनेश की पत्नी सविता (48)
— नीतू (25),
— मोनू (23) व
— ध्रुव (15),
— ललित की पत्नी टीना (42)
— शिबू उर्फ शिवम (15) इनके अलावा भाटिया परिवार के साथ रहने वाली नारायण देवी की विधवा बेटी प्रतिभा (57) और उसकी नातिन दोहती प्रियंका (33) भी मृत मिली।