scriptबड़ा खुलासाः बुराड़ी 11 मौत मामले में पुलिस को आया फोन, मैं जानता हूं कैसे हुई मौत, वीडियो कर देगा सन्न | burari case second cctv footage women carrying stools | Patrika News
क्राइम

बड़ा खुलासाः बुराड़ी 11 मौत मामले में पुलिस को आया फोन, मैं जानता हूं कैसे हुई मौत, वीडियो कर देगा सन्न

बुराड़ी 11 मौत मामले में सामने आया दूसरा सीसीटीवी फुटेज, देख आप भी रह जाएंगे सन्न

Jul 05, 2018 / 09:05 am

धीरज शर्मा

women

बुराड़ी 11 मौत मामले में सामने आया दूसरा सीसीटीवी फुटेज, देख आप भी रह जाएंगे सन्न

नई दिल्ली। बुराड़ी में 11 रहस्यमयी मौत के मामले में परत दर परत नए खुलासे हो रहे हैं। घटना के चार दिन के अंदर रोज एक नई थ्योरी सामने आती है। हाल में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें ललित एक मोबाइल शॉप पर दिखाई दिया था। इसके बाद एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज को देखकर आपका दिमाग भी सन्न रह जाएगा। जी हां इस फुटेज में पुरुष नहीं बल्कि घर की महिलाएं दिखाई दे रही हैं। मौत से पहले के इस वीडियो में महिलाएं मौत का सामान ले जाती दिख रही हैं।
बुराड़ी 11 मौतः घटना से पहले का ये वीडियो उड़ा देखा होश, अब मोबाइल दुकानदार खोल सकता है कई राज
देर रात के इश सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाएं प्लास्टिक के स्टूल को ले जाती दिख रही हैं। पुलिस के मुताबिक ये फुटेज 30 जून की रात करीब 10 बजे का है। इसमें जो दो महिलाओं दिख रही हैं, वह नीतू और उसकी मां है। इन दोनों को फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है। इनके हाथ में काले रंग के प्लास्टिक के स्टूल है। पुलिस के इस घर से कोई धार्मिक ग्रंथ नही मिला है ना ही कोई धार्मिक किताब। घर से सिर्फ हनुमान चालीसा और गायंत्री मंत्र मिले हैं।
शक्तियां बढ़ाने के लिए मौत को लगाया गले
पुलिस की माने तो मौत की डायरी ने ये खुलासा किया है कि परिवार के लोग अपनी शक्तियां बढ़ाने के लिए मौत को गले लगा रहे थे। उनका मानना था कि इस प्रक्रिया के बाद हाथ खोलने थे, जिससे उनकी शक्तियां बढ़ जाएंगी और सब इसके बाद एक दूसरे के हाथ खोलने में मदद करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और पूरा परिवार हमेशा के लिए मौत की नींद में सो गया।

पुलिस को आया फोन, मौत के बारे में जानता हूं सबकुछ
पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार दोपहर एक युवक ने कॉल कर भाटिया परिवार की हत्या किए जाने की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत मामले की सूचना अपराध शाखा को दी। इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, युवक जामिया नगर के अबुल फाजल एंक्लेव में रहता है। पूछताछ में सामने आया है कि युवक ने दोपहर बाद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि वह जानता है कि बुराडी में हुई 11 लोगों की हत्या की गई है। उस हत्या के आरोपी और हत्याकांड के बारे में उसे जानकारी है। वह पुलिस को बता सकता है कि हत्यारा कौन हैं।
आपको बता दें कि भाटिया परिवार का छोटा बेटा ललित 11 साल से पिता की आत्मा आने के बाद पिता की आवाज़ में परिवार से बात करता उन्हें क्या फैसला लेना है. वो पिता की आत्मा आने के बाद ललित ही लेता था। परिवार के 11 सदस्यों को यकीन हो चुका था कि ललित के अंदर उसके पिता की आत्मा आ जाती है। 11 साल से ललित ही पिता की आत्मा आने के बाद जो फैसला लेता उसकी वजह से ही परिवार की पिछले 11 साल में काफी तरक्की हुई. एक दुकान से 3 दुकान हो गई।

Hindi News / Crime / बड़ा खुलासाः बुराड़ी 11 मौत मामले में पुलिस को आया फोन, मैं जानता हूं कैसे हुई मौत, वीडियो कर देगा सन्न

ट्रेंडिंग वीडियो