वीडियो में आप देख सकते हैं ललित एक मोबाइल की दुकान में खड़ा है। इस दौरान वो दुकानदार से कुछ बातें भी कर रहा है, हालांकि बीच एक अन्य शख्स वहां आता है उस वक्त ललित चुप हो जाता है। इस शख्स के जाने के बाद ललित दोबारा दुकानदार से कुछ बातें करने लगता है। बात करते वक्त ललित की बॉडीलैंग्वेज कुछ अलग दिख रही है। वो बगैर हावभाव दिखाए अपने बात कहता नजर आ रहा है।
मोबाइल शॉप से पूछताछ
इस वीडियो के बाद पुलिस अब मोबाइल शॉप वाले से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस पूछताछ में और कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। आखिर मौत से पहले ललित को मोबाइल शॉप पर ऐसा क्या काम पड़ गया। क्या उसके कुछ राज किसी मोबाइल में दफन हैं।