फिर से हुई ललित के घर की मैपिंग
अब नए तरीके से केस को सुलझाने में जुटी पुलिस ने क्राइम सीन को दोहराया है। क्राइम ब्रांच ने इस पहलू की जांच करने के लिए शुक्रवार को बुराड़ी जाकर ललित के घर की मैपिंग की। पुलिस ने बकायदा क्राइम सीन का ड्राफ्ट मैप बनाया कि किसका शव कहां मिला था, कैसे मिला था और किस स्थिति में था। वहीं, दरवाजा कहां था और बालकनी कहां थी। पुलिस ने घर की नाप जोख की है। साथ ही, जिन स्टूल्स का इस्तेमाल परिवार ने खुदकुशी में किया था, उन्हें भी पुलिस अपने साथ ले गई है।
150 से ज्यादा लोगों से हो चुकी पूछताछ
बुराड़ी मामले में अब तक 150 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है। इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए क्राइम ब्रांच हरसंभव कोशिश में जुटी हुई है। भाटिया परिवार के घर से सारे सबूतों और साक्ष्यों को इकट्ठा करने के बाद अब पुलिस मृतकों के कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है। वहीं ललित के आसपास रहने वाले लोग भले ही इस मामले पर चर्चा करना नहीं चाहते, लेकिन दूरदराज के इलाकों में रहने वाली महिलाओं के बीच यह घटना अभी भी बहस का विषय बनी हुई है।
1 जुलाई को घटना से हिल गया था पूरा देश
30 जून और 1 जुलाई की दर्मियानी रात को हुई इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। एक घर एक परिवार के 11 लोगों ने एक साथ मौत को गले लगा लिया ये बात किसी को हजम नहीं हो रही थी। लेकिन परत दर परत जब ये केस आगे बढ़ा तो इसके खुलासों ने लोगों को चौंका दिया।