scriptबृजभूषण के खिलाफ दायर चार्जशीट पर नहीं हुआ विचार, लगातार दूसरी बार टली सुनवाई, फिर मिली तारीख | Brij Bhushan Singh court again postpones hearing on charge sheet | Patrika News
क्राइम

बृजभूषण के खिलाफ दायर चार्जशीट पर नहीं हुआ विचार, लगातार दूसरी बार टली सुनवाई, फिर मिली तारीख

Brij Bhushan Singh: इससे पहले 27 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई टालते हुए 1 जुलाई की तारीख दी थी।

Jul 01, 2023 / 08:07 pm

Rizwan Pundeer

Brij bhushan singh

बृजभूषण सिंह पर कुश्ती संघ का अध्यक्ष रहते हुए महिला पहलवानों के शोषण का आरोप है।

Brij Bhushan Singh: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दायर चार्जशीट पर सुनवाई एक बार फिर टल गई है। दिल्ली कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान के लिए अब 7 जुलाई की तारीख दी है। इससे पहले कोर्ट ने 2 जून को भी सुनवाई टालते हुए 1 जुलाई की तारीख दी थी। आज एक बार फिर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ 6 महिला पहलवानों की ओर से दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के लिए तारीख दे दी गई।
जांच अधिकारी ने मांगा समय
जांच अधिकारी एसएल पूजा ने कहा कि सप्लीमेंट्री आरोपपत्र दाखिल किया जाना है। इसमें तीन प्रासंगिक दस्तावेज- कॉल डेटा रिकॉर्ड (सीडीआर), एक फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला रिपोर्ट और विदेश में हुई घटनाओं के लिए लेटर रोगेटरी (एलआर) जवाब लंबित हैं।
राउज एवेन्यू कोर्ट के एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने कहा, मुझे पहले आरोपपत्र पढ़ने दीजिए। इस पर विचार के लिए 7 तारीख लगा दीजिए। इसके बाद चार्जशीट पर विचार के लिए सुनवाई 7 जुलाई की दोपहर 2.30 बजे तक के लिए टाल दी गई।

Hindi News / Crime / बृजभूषण के खिलाफ दायर चार्जशीट पर नहीं हुआ विचार, लगातार दूसरी बार टली सुनवाई, फिर मिली तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो