मृतक की पहचान परमेन्द्र चौहान जीरादेई जमापुर निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद जुआ खेल रहे सारे युवक घटना स्थल से फरार हो गए। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात प्रमेन्द्र अपने साथियों के साथ गांव के सीमांत इलाके में जुआ खेल रखा था। मृतक युवक ने जुआ में 200 रुपये जीतने के बाद अपने साथियों से पैसा मांग रहा था। इसके बाद पैसा नहीं देने को लेकर उसके साथियों के साथ उसकी कहासुनी हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गया।
परिजनों ने आगे बताया कि मार पीट के दौरान ही एक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ परमेन्द्र पर हमला कर दिया। जुआरी साथियों ने युवक को चाकू घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पीड़ित युवक के परिजनों ने आनन-फानन में जीरादेई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां युवक की स्थिति बिगड़ने लगी, जिसके बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान युवक ने दम तोड दिया।
परमेंद्र पर हमला करने वाला शख्स पेशेवर अपराधी बताया जा रहा है। शख्स का नाम विकास कुमार बताया जा रहा है। ये भी उसी गांव का रहने वाला है। वह इससे पहले भी गोलीबारी कर चुका है। काफी समय से उसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस घटना को लेकर समाजसेवी श्रीनिवास यादव का कहना है कि एक साल पहले चाकू मारने वाले बदमाश ने रात के समय एक मुर्गा व्यवसायी को गोली मार दी थी। वो उस समय से ही फरार भी चल रहा था।