SIT टीम कर रही है जांच
इस वारदात के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि अलीगंज मुहल्ले के एक घर में चार सिरफिरे लड़के घुस गए। ये सभी घर में मौजूद 12वीं की छात्रा के साथ जबरदस्ती करने लगे, जब उसने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसपर तेजाब उड़ेल दिया। शनिवार को भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (नगर) कर रहे हैं। पुलिस ने अभी तक दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने यकीन दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भाजपा नेताओं को बताया ‘मौसमी पक्षी’, चिल्का झील बेचने की कोशिश का लगाया आरोप
अस्पताल में चल रहा है इलाज
पीड़िता की मां ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘लड़के तेजाब और हथियार लेकर रसोई घर में घुस आए थे। उन्होंने मेरी 16 वर्षीय बेटी के साथ छेड़खानी की। मेरे विरोध करने पर उन्होंने मुझे हथियार के बल पर रोका और मेरी बेटी पर तेजाब डाल दिया।’ बताया जा रहा है कि तेजाब से बुरी तरह झुलसी छात्रा जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास से लोग घर के बाहर जमा हो गए। वे तुरंत छात्रा को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। छात्रा की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।