scriptआसाराम के बेटे नारायण साईं को हरियाणा हाईकोर्ट से राहत, पानीपत मामले में मिली जमानत | Asaram's son Narayan Sai gets bail from Punjab-Haryana High court | Patrika News
क्राइम

आसाराम के बेटे नारायण साईं को हरियाणा हाईकोर्ट से राहत, पानीपत मामले में मिली जमानत

यौन उत्पीड़न के केस में जेल काट रहे आसाराम के बेटे नारायण साईं को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है।

Oct 25, 2018 / 07:36 pm

Mohit sharma

 Narayan Sai

आसाराम के बेटे नारायण साईं को हरियाणा हाईकोर्ट से राहत, पानीपत मामले में मिली जमानत

नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न के केस में जेल काट रहे आसाराम के बेटे नारायण साईं को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। यह जमानत साईं को पानीपत मामले को लेकर दी गई है। नारायण साईं पर यौन शोषण मामले में मुख्य गवाह पर हमले का आरोप है। आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में साईं का जमानत का विरोध किया था। हाईकोर्ट में दाखिल हरियाणा सरकार ने अपने जवाब में कहा था कि फिलहाल नारायण साईं पर तीन मामले लंबित हैं, लिहाजा ऐसे में उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए।

भाजपा का साथ छोड़ना चाहते थे नीतीश? सुलह के लिए प्रशांत किशोर को भेजा था लालू के पास

मुख्य गवाह चावला पर हमले का आरोपी

वहीं, हरियाणा सरकार के जवाब के बाद नारायण साईं ने जवाब देने के लिए हाईकोर्ट से समय मांगा था। इसके चलते कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई नवंबर तक के लिए स्थिगित कर दी थी। दरअसल, हरियाणा सरकार की ओर से हाईकोर्ट में दाखिल जवाब में बताया गया था कि यौन उत्पीड़न केस में मुख्य गवाह चावला पर हमले के आरोपी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसको नारायण साईं ने हायर किया था। ऐसे में अगर नारायण साईं को जमानत दी जाती है तो वह केस की जांच पर प्रभाव डाल सकता है।

दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, पंचायत ने सुनाया जिंदा जलाने का फरमान

साईं ने किया दो बहनों का शारीरिक शोषण

अभियोजन पक्ष के मुताबिक नारायण साईं ने दो बहनों का शारीरिक शोषण किया था। इस केस में पानीपत का रहने वाला महेंद्र चावला मुख्य गवाह बना था। हालांकि हरियाणा सरकार ने चावला को सुरक्षा प्रदान कर रखी थी, बावजूद इसके बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने चावला के घर में घुस कर उस पर हमला कर दिया था। इस हमले में चावला गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

Hindi News / Crime / आसाराम के बेटे नारायण साईं को हरियाणा हाईकोर्ट से राहत, पानीपत मामले में मिली जमानत

ट्रेंडिंग वीडियो