क्राइम

आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम में नक्सलियों ने किया बारूदी सुरंग से धमाका, कई लोग जख्मी

धमाके में एक पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक के जख्मी होने की खबर है।

Nov 28, 2018 / 02:16 pm

Saif Ur Rehman

आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम में नक्सलियों ने किया बारूदी सुरंग से धमाका, कई लोग जख्मी

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में बारूदी सुरंग फटने की खबर है। लैंडमाइन में ब्लास्ट नक्सलियों ने किया। खबरों के मुताबिक विशाखापत्तनम जिले में नूरमथी गांव के पास बारूदी सुरंग में ब्‍लास्‍ट हुआ। धमाके में एक पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक के जख्मी होने की खबर है। ब्लास्ट की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया। अभी तक विस्‍फोट के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच जारी है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें – दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, मचा बवाल

नहीं रूक रहे नक्सली हमले

लगातार नक्सली हमलों की खबरें आ रही है। उधर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सोमवार को पुलिस दल ने नक्सल विरोधी अभियान ‘प्रहार चार’ के दौरान आठ नक्सलियों को मार गिराया। इस घटना में डीआरजी के दो जवान भी शहीद हो गए। वहीं बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के आरोप में कॉलेज के एक छात्र की हत्या कर दी थी।

Hindi News / Crime / आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम में नक्सलियों ने किया बारूदी सुरंग से धमाका, कई लोग जख्मी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.