scriptठेला-गुमटी में अज्ञात युवक ने लगाई आग.. CCTV फुटेज से आरोपी का लगा पता, FIR दर्ज | Unknown youth set fire in Thela-Gumti, accused identified through CCTV | Patrika News
बिलासपुर

ठेला-गुमटी में अज्ञात युवक ने लगाई आग.. CCTV फुटेज से आरोपी का लगा पता, FIR दर्ज

CG Crime News: बिलासपुर जिले में मुंगेली नाका चौक के पास मंगलवार देर रात एक अज्ञात युवक ने एक ठेला और एक गुमटी में आग लगा कर भाग गया।

बिलासपुरJan 16, 2025 / 03:22 pm

Shradha Jaiswal

CG
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मुंगेली नाका चौक के पास मंगलवार देर रात एक अज्ञात युवक ने एक ठेला और एक गुमटी में आग लगा कर भाग गया। यह आग जब भड़की तो फायर ब्रिगेड ने जल्द आग बुझाई, तब तक इसमें रखे सामान जल गए। सीसीटीवी फुटेज सारा नजारा सामने आ गया है। इसी के आधार पर सिविल लाइन पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: पीड़िता को बदनाम करने के लिए अश्लील फोटो बनाकर किया परेशान, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: आरोपी की पतासाजी में जुटी पुलिस

CG Crime News: शहर में आसानी से कोई भी आगजनी की घटना को अंजाम देकर नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसा एक आगजनी का मामला बुधवार देर रात सामने आया। हुआ यूं कि मुंगेली नाका चौक के आसपास छोटे अस्थाई व्यापारी ठेले और गुमटियों में रोजाना रोजमर्रा की जरूरतों के सामान रख कर बेचते हैं। रात में ठेले और गुमटियों को पैक कर पुलिस के भरोसे छोड़ घर चले जाते हैं।
बुधवार देर रात एक अज्ञात युवक इन ठेले और गुमटियों के समीत आता है और फिर चारों ओर मुआयना करते हुए जेब से माचिस निकालता है फिर पहले ठेला और फिर गुमटी में आग लगा देता है। थोड़ी देर रुकता है और फिर भाग खड़ा होता है। जब आग भड़कने लगती है तो कुछ राहगीरों की इस पर नजर पड़ती है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और सिविल लाइन पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड कार्यालय समीप होने के चलते टीम जल्द मौके पर पहुंच गई और आग को बुझा दिया। पर तब तक पूजा सामग्री, मूर्तियां सहित अन्य सामान सब कुछ जल चुका था।

सीसीटीवी फुटेज में आगजनी का दिखा नजारा

सिविल लाइन पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो इसमें सारा घटनाक्रम सामने आ गया। वीडियो में एक अज्ञात युवक की हरकतें साफ नजर आ रही हैं। युवक बेखौफ होकर आग लगाते हुए नजर आ रहा है। हालांकि उसका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है, फिर भी हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है।

पुलिस गश्ती पर उठ रहे सवाल

पुलिस विभाग भले ही शहर में लगातार गश्ती का दावा कर रही है, पर हकीकत इस आगजनी मामले के बाद सामने आ गई है। शहर की घनी आबादी वाला क्षेत्र, उस पर मुख्य मार्ग होने के बाद भी अज्ञात युवक बड़ी आसानी से ठेला, गुमटी में आग लगा कर चला जाता है और किसी को कानोकान खबर तक नहीं लगती। आग भड़कने के बाद राहगीरों को पता चलता है, तब कहीं जाकर पुलिस को इसकी जानकारी लगती है। ऐसे में पुलिस की चुस्ती स्वयं उनी निगरानी को बयां कर रही है।

Hindi News / Bilaspur / ठेला-गुमटी में अज्ञात युवक ने लगाई आग.. CCTV फुटेज से आरोपी का लगा पता, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो