scriptCG News: दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 279 प्रावीण्य सूची के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को मिली उपाधि | Vice President Jagdeep Dhankhar attended the convocation ceremony | Patrika News
बिलासपुर

CG News: दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 279 प्रावीण्य सूची के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को मिली उपाधि

CG News: जीवन में कभी भी असफलता से घबराएं नहीं बल्कि उससे सीख लेते हुए आगे बढ़ें। ये बात गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 11 वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहीं।

बिलासपुरJan 16, 2025 / 09:52 am

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: युवाओं को बदलती तकनीकी से तालमेल बैठते हुए हुए कौशल एवं नवाचार के साथ आगे बढ़ना चाहिए। जीवन में कभी भी असफलता से घबराएं नहीं बल्कि उससे सीख लेते हुए आगे बढ़ें। ये बात गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 11 वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहीं। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास एकता और समानता के प्रतीक थे।
यह भी पढ़ें: CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उपराष्ट्रपति धनखड़ का किया आत्मीय स्वागत, देखें तस्वीरें

कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केन्द्रीय रा यमंत्री तोखन साहू, कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल, एआईसीटी के प्रोफेसर टी.जी. सीताराम, राष्ट्रीय शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रमुख डॉ. अतुल भाई कोठारी सहित विधायक, शिक्षाविद, अनुसंधानकर्ता और विद्यार्थी-अभिभावक मौजूद रहे। शेष@पेज 8

122 शोधार्थी व 157 छात्र सम्मानित

समारोह में सत्र 2022-23 के 78 एवं 2023-24 की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 77 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय स्वर्ण मंडित पदक, 9 दानदाता पदक, 1 गुरू घासीदास पदक तथा 1 कुलाधिपति पदक सहित 85 पदक प्रदान किया गया। इसके साथ ही सत्र 2022-23 एवं सत्र 2023-24 के कुल 122 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विश्वविद्यालय परिसर में ’एक पेड़ मां के नाम’ के तहत रुद्राक्ष का पौधा लगाया।

Hindi News / Bilaspur / CG News: दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 279 प्रावीण्य सूची के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को मिली उपाधि

ट्रेंडिंग वीडियो