जानकारी के मुताबिक, 53 वर्षीय एसीपी प्रेम बल्लभ ने गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस मुख्यालय से छलांग लगा दी। उनका शव मुख्यालय के मुख्य गेट के सामने पड़ा मिला। इमारती की दसवीं मंजिल से छलांग लगाने के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एसीपी को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, अभी इसके कारण का पता नहीं चल पाया है। अभी तक दिल्ली पुलिस की तरफ से भी इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है।बता दें कि प्रेम बल्लभ दिल्ली पुलिस की अपराध एवं यातायात इकाई में तैनात थे। उन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए 2016 में पुलिस मेडल भी दिया गया था।
इससे पहले भी कई पुलिस अधिकारियों की मौत का मामला सामने आ चुका है। इसी साल 29 मई को यूपी एटीएस में तैनात एक पीपीएस अधिकारी राजेश साहनी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले 11 मई को मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस हिमांशु रॉय ने खुदकुशी की थी।