scriptपाकिस्तानी गेंदबाज को देख बेकाबू हुए युवराज सिंह, जड़ दिए छक्के पर छक्के | Yuvraj Singh Hit Fastest sixes in Shadab Khan Over | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तानी गेंदबाज को देख बेकाबू हुए युवराज सिंह, जड़ दिए छक्के पर छक्के

युवराज सिंह ( Yuvraj Singh ) ने ग्लोबल कनाडा टी20 लीग ( Canada T20 League ) में एडमोंटोन रॉयल्स के खिलाफ मैच में 21 गेंदों में 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

Jul 28, 2019 / 02:30 pm

Kapil Tiwari

Yuvraj Singh

नई दिल्ली। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग खेल रहे युवराज सिंह का बल्ला आखिरकार चल ही गया। शनिवार को टोरंटो नेशनल्स और एडमोंटोन रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में युवराज सिंह ने तूफानी पारी खेली। हालांकि वो अपने इस पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। टोरंटो नेशनल्स की तरफ से खेल रहे युवराज सिंह ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 35 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 ही लंबे छक्के भी मारे। हालांकि युवी इस पारी को लंबा नहीं खींच पाए और बेन कटिंग की गेंद पर कैच आउट हो गए।

 

https://twitter.com/hashtag/GLT20?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तानी गेंदबाज को जड़े दो छक्के

युवराज सिंह ने आउट होने से पहले अपना शो सभी को दिखा गया। युवी की पारी की बदौलत टोरंटो नेशनल्स ने ये मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। युवराज सिंह की पारी के दौरान एक सिक्सर ऐसा लगा कि जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ये शॉट किसी और नहीं बल्कि पाकिस्तानी गेंदबाज शादाब खान की गेंद पर पड़ा। युवराज ने शादाब की गेंद पर ऐसा फ्लैट सिक्सर जड़ा, कि देखने वालों की आँखे फटी की फटी ही रह गई। युवी ने शादाब खान के ओवर में दो छक्क जड़े।

वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के जीतने से नाखुश युवराज सिंह, लेकिन पत्नी हेजल ने मनाया जश्न

पहले मैच में रहे थे फेल

आपको बता दें कि इससे पहले कनाडा लीग के पहले मैच में युवराज सिंह का वही पुराना फ्लॉप शो देखने को मिला। युवराज सिंह ने उस मैच में 27 गेंदों में सिर्फ 14 रन ही बनाए थे। उसके बाद से तो युवी की आलोचना शुरू होने लगी थी, लेकिन युवराज ने अपने तेवर बदलने में जरा भी देर नहीं की।

 

https://twitter.com/hashtag/YuvrajSingh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ऐसा था मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए एडमंटन रॉयल्स की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर के खेल में 191/6 का बढ़िया स्कोर बोर्ड पर लगाया था। टीम के लिए बेन कटिंग के बल्ले से नाबाद 43 रनों की पारी निकली थी, जबकि टोरंटो की टीम के लिए क्रिस ग्रीन सबसे ज्याद तीन विकेट लेने में सफल रहे। टोरंटो नेशनल्स की टीम के सामने मैच जीतने के लिए 192 रनों का लक्ष्य था और टीम ने यह मैच 17.5 ओवर के खेल में दो विकेट से जीतकर अपने नाम किया। टीम की जीत में मनप्रीत सिंह गोनी 33, युवराज सिंह 35 और हेनरिह क्लासेन 45 रन बनाए।

href="https://www.patrika.com/cricket-news/rohit-sharma-emotional-tweet-about-yuvraj-singh-retirement-4694102/" target="_blank" rel="noopener">युवराज सिंह के लिए रोहित शर्मा का भावुक ट्वीट, कहा- बेहतर विदाई का हकदार था मेरा भाई

https://twitter.com/YUVSTRONG12?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तानी गेंदबाज को देख बेकाबू हुए युवराज सिंह, जड़ दिए छक्के पर छक्के

ट्रेंडिंग वीडियो