71.67 जीत प्रतिशत के साथ टीम इंडिया नंबर-1
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। भारतीय टीम इस मैच से पहले 68.52 प्रतिशत जीत के साथ टॉप पर थी, वहीं अब इस बड़ी जीत के साथ 71.67 जीत प्रतिशत हो गया है। जबकि दूसरे पायदान पर 62.50 प्रतिशत जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया है। वहीं, न्यूजीलैंड 50 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच जारी है, जिसके बाद पॉइंट्स टेबल में फेरबदल हो सकता है। बांग्लादेश को हुआ बड़ा नुकसान
बांग्लादेश की टीम इस मैच से पहले 45.83 जीत प्रतिशत के साथ चौथे पायदान पर थी, लेकिन अब मैच हारने के बाद उसका जीत प्रतिशत 39.28 रह गया है, जिसके चलते वह दो पायदान के नुकसान के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है। इस मैच से श्रीलंका और इंग्लैंड को फायदा पहुंचा है। इसके चलते श्रीलंका चौथे तो इंग्लैंड पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।