पिछले 10 टेस्ट में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से फ्लॉप शो जारी है। वह पिछली 10 टेस्ट पारियों महज 12 की औसत से 120 रन बना सके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक बार 50 से अधिक रन आए हैं। उन्होंने ये अर्धशतक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में बनाया था। वह बीजीटी के तीन मैचों मात्र 31 रन ही बना सके थे और इस वजह से उन्होंने बीजीटी के सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट की प्लेइंग 11 से अपना नाम वापस ले लिया था।
यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 रन बनाकर हुए आउट
रणजी ट्रॉफी में मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी मैदान पर खेले जा रहे मुंबई बनाम जम्मू एंड कश्मीर की बात करें तो कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई को इस मैच की पहली पारी में बेहद ही खराब शुरुआत मिली है। मुंबई को पहला झटका सिर्फ 6 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। जब औकिब नबी डार ने जायसवाल को 4 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट किया। मुंबई के तीन टॉप बल्लेबाज पवेलियन लौटे
इसके बाद उमर नजीर ने 12 के स्कोर पर टीम को दूसरा बढ़ा झटका रोहित शर्मा (3) को पी डोगरा के हाथों कैच कराकर दिया। मुंबई शुरुआती दो से उबर भी नहीं पाई थी कि उमर नजीर ने उसको 30 रन के स्कोर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे को क्लीन बोल्ड करके दे दिया। रहाणे ने 17 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से सिर्फ 12 रन ही बना सके।