scriptकौन हैं ‘पुलवामा एक्सप्रेस’ तेज गेंदबाज उमर नजीर? जिनके सामने ढेर हो गए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे | umar nazir mir pulwama express kashmiri fast bowler who dismissed rohit sharma in Ranji Trophy cricketer mumbai vs jammu kashmir | Patrika News
क्रिकेट

कौन हैं ‘पुलवामा एक्सप्रेस’ तेज गेंदबाज उमर नजीर? जिनके सामने ढेर हो गए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे

उमर की सटीक गेंदबाजी का मुंबई के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। 31 साल के उमर नीजर मीर का जन्म जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ था। उमर दाएं हाथ के मीडियम पेस बॉलर हैं।

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 02:38 pm

Siddharth Rai

Umar Nazir Mir, Ranji Trophy, Mumbai vs Jammu Kashmir: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का छठा राउंड शुरू हो चुका है। एलिट ग्रुप ए में मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच खेले जा रहे मुक़ाबले में एक तेज गेंदबाज ने सुर्खियां बटोरी हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा से आने वाले उमर नजीर मीर ने इस मैच में 41 रन देते हुए चार विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे, ऑलराउंडर शिवम दुबे और हार्दिक तोमर को आउट किया।

मात्र 120 रन पर ढेर हुई मुंबई की टीम

रोहित शर्मा को उन्होंने मिड-ऑफ से एक्स्ट्रा कवर के बीच कैच आउट कराया। वहीं रहाणे को बेहतरीन स्विंग गेंद से क्लीन बोल्ड किया। उमर की सटीक गेंदबाजी का मुंबई के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था और टीम मात्र 120 पर ढेर हो गई।

कौन हैं ‘पुलवामा एक्सप्रेस’ उमर नीजर मीर

31 साल के उमर नीजर मीर का जन्म जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ था। उमर दाएं हाथ के मीडियम पेस बॉलर हैं। ‘पुलवामा एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर इस पेसर ने साल 2013 में असम के खिलाफ अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था। साल 2014 में जब पिछली बार रणजी ट्रॉफी में मुंबई और जम्मू-कश्मीर की भिड़ंत हुई थी तब भी उमर उस टीम का हिस्सा थे। उन्होंने उस मैच की दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे। उमर नजीर मीर ने जम्मू-कश्मीर के लिए अब तक 58 फर्स्ट क्लास, 36 लिस्ट ए और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं। इनमें मीर ने फर्स्ट क्लास मैच में अब तक 142, लिस्ट-ए में 54 और टी20 में 32 विकेट लिए हैं।
6 फुट चार इंच लंबे उमर नजीर मीर को साल अक्टूबर 2018 में देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया-C टीम में चुना गया था, हालांकि तब उमर एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। उमर अंडर-19 लेवल पर भी जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच यह मुकाबला मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खेला जा रहा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / कौन हैं ‘पुलवामा एक्सप्रेस’ तेज गेंदबाज उमर नजीर? जिनके सामने ढेर हो गए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे

ट्रेंडिंग वीडियो